Site icon Janhit Voice

मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पंप के नोजल मैन से साढे सात हजार रुपए लूट

मुजफ्फरपुर में पंप कर्मी ने हिम्मत दिखा हथियार छीने तो जाते-जाते फायरिंग

मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर पेट्रोल पंप के नोजल मैन से साढे सात हजार रुपए लूट लिए। घटना सरैया थाना क्षेत्र के रेवा रोड हाईवे पर स्थित आम्रपाली सर्विस स्टेशन बतरोलिया की है जहां बाइकर्स गैंग के तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है।

पेट्रोलपंप कर्मियों का कहना है कि अपराधी अम्बरा की ओर से हरे रंग के हाई स्पीड बाइक से पहुंचे थे। पेट्रोल पंप पहुंचते ही पहले पीले रंग के कपड़े से अपने चेहरे को ढक लिया। फिर नोजल मैन राजेश सिंह के पास पहुंचे और उसपर पिस्टल तान कर उसे कब्जे में ले लिया। उसके पास करीब सात हजार पांच सौ रुपये थे जिसे उसने लूट लिया। पेट्रोलपंप कर्मियों ने बताया कि दूसरा अपराधी कैश काउंटर पर पहुंचकर काउंटर के बाहर से मैनेजर मनीष सिंह पर पिस्टल तान कर काउंटर को खोलकर रुपये निकालने को कहा। मनीष सिंह ने जब रुपया देने से मना किया तो अपराधी उसे जान मारने की धमकी देने लगा। एक अपराधी बाहर बाइक लेकर खड़ा था। इसी बीच मैनेजर ने अपराधी के हाथ से पिस्टल छीन लिया और अपना बचाव करते हुए फायर कर दिया। गोली फायर होते ही तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। कर्मियों ने बताया कि मैनेजर मनीष सिंह से दुस्साहस की वजह से अपराधी फरार हो गये।

Author: janhitvoice

Exit mobile version