बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रामसूरत राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है और उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी भी विधायकों मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनते बल्कि अधिकारियों की बात सुनकर वह काम करते हैं मुजफ्फरपुर में हुए नाव हादसे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनप्रतिनिधियों की बात सुनते तो बिहार में सुधार होता लेकिन बिहार में एनडीए की सरकार हो या महागठबंधन की सरकार हो नीतीश कुमार सिर्फ अधिकारियों की सुनते हैं और उन्हें की बात सुनकर काम करते हैं इसी कारण बिहार में जन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने नीतीश कुमार पर पलटी मार नेता होने का भी आरोप लगाया और कहा कि नीतीश कुमार कभी भी पलटी मार सकते हैं हाल में प्रधानमंत्री मोदी से दिल्ली में मुलाकात की चर्चा करते हुए भी नीतीश कुमार की भाजपा के नजदीकियों से इनकार नहीं किया और कहां की नीतीश कुमार इसी के लिए जाने जाते हो कभी भी पलटी मार सकते हैं।