Site icon Janhit Voice

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज में पार्टी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद अब जनार्दन सिंह सिग्रीवाल आईजीएमएस में भर्ती हैं।

Y सिक्योरिटी सुरक्षा होने के बावजूद पुलिस ने उन पर जमकर लाठियां बरसाई धक्के भी दिए। इस दौरान सांसद की सुरक्षा में लगे Y श्रेणी के जवान भी बेबस नजर आए।दरअसल, राजधानी पटना में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज में पार्टी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद अब आज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल आईजीएमएस में भर्ती हैं। उनके सिर का सीटी स्कैन किया गया है। डॉक्टर के मुताबिक भाजपा सांसद को अंदरूनी चोट लगी है लेकिन उनका ब्रेन अभी नोर्मल कंडीशन में है। हालांकि, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अभी सही से बोल पाने की स्थिति में नहीं है दर्द अधिक होने के कारण हुआ कुछ भी बोल नहीं पा रहे हैं। मालूम हो कि भाजपा सांसद जनार्दन ससुराल वालों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। उनकी सुरक्षा में कुल 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं जिसमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षा गार्ड) भी होते हैं। हालांकि इस श्रेणी में कोई कमांडो तैनात नहीं होता है। इसके बाबजूद भाजपा सांसद को बीच चौराहे पर जमकर लाठियां बरसाई गई, जिसमें इन्हें उनके सिर और बाएं हाथ में चोट आई है। इधर, इस घटना को लेकर भाजपा सांसद के बेटे प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि निर्मम तरीके से लाठीचार्ज किया गया है। सांसद के साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया। बिहार के शिक्षकों के लिए अगर सांसद जी को जान भी देना पड़ेगा तो वह जान दे देंगे। शिक्षक बहाली प्रक्रिया से डोमिसाइल नीति को खत्म करना होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा नहीं दे रहे हैं। इसके खिलाफ आगे भी जंग जारी रहेगा।

Author: janhitvoice

Exit mobile version