Site icon Janhit Voice

हाजीपुर में बैंककर्मी को गोली मारी।

Bihar – खबर हाजीपुर से है, जहां मंगलवार सुबह बैंक कर्मी को अपराधियों ने गोली मार दी है। घायल भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत है। उसकी पहचान अमर ज्योति के रूप में की गई है। फिलहाल उसे इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मामले में जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार बैंक कर्मी सुबह बैंक जा रहा था। इसी दौरान हाजीपुर लालगंज रोड में चांदी धनुषी के पास दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोक लिया और गोली मार दी। जिसके बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों की सहायता से घायल बैंककर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि गोली मारनेवाले कौन थे।

Author: janhitvoice

Exit mobile version