Site icon Janhit Voice

बिहार सरकार – तीन IAS अधिकारियों को नई ज़िम्मेवारी

नीतीश सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS)के तीन अधिकारियों को नई ज़िम्मेवारी सौंपी है.आईएएस वैद्यनाथ यादव,दिवेश सेहरा और मो.सोहेल को ऩई जिम्मेवारी दी गई है.

सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव,एससी-एसटी विभाग के सचिव दिवेश सेहरा और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो. सोहैल को संबंधित विभाग के जांच आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है.इस समय 2005 के दिवेश सेहरा के पास एससीएसटी कल्याण विभाग के सचिव,महादलित विकास मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी,बिहार राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेश की जिम्मेवारी है,वहीं 2007 बैच के आईएएस अधिकारी मो सोहैल सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव हैं वहीं वैद्यनाथ यादव शिक्षा विभाग के सचिव हैं.सरकार की तरफ से अब इन तीनों अधिकारियों को संबंधित विभाग के जांच आयुक्त की भी अतिरिक्त जिम्मेवारी सौंपी गई है.

Author: janhitvoice

Exit mobile version