बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 4 सितंबर से डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन शुरू कर रहा है.सबसे पहले 9 वीं से 12 वीं क्लास के लिए परीक्षार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.उसके बाद प्राथमिक स्कूल के अभ्यर्थियों के लिए वेरिफिकेशन किया जाएगा.सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन के बाद सफल परीक्षार्थियों का फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
अतुल प्रसाद ने परीक्षार्थियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि परीक्षाफल भी रिकार्ड समय में दी जाएगी.पहले हम परीक्षार्थियों का डॉक्टूमेंट वेरिफिकेशन करेंगे और उसके बाद रिजल्ट जारी करेंगे.एक अनुमान के मुताबिक 4 सितंबर से 15 सितंबर के बीच 9-12 वीं क्लास के परीक्षार्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.डॉक्यूमेंट वेरिफकिशन के साथ ही दिव्यांग परीक्षार्थियों का मेडिकल जांच भी कराया जाएगा.उसके बाद प्राथमिक स्कूल के परीक्षार्थियों का वेरिफिकेशन शुरू किया जाएगा.एक अनुमान के मुताबिक 20 से 25 सितंबर के बीच प्राथमिक स्कूल के परीक्षार्थियों का भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू हो जाएगा.
रिजल्ट के मुद्दे पर अतुल प्रसाद ने कहा कि 9-12 वीं क्लास के शिक्षकों के लिए मारामारी नहीं है.क्वालीफाई करने वाले अधिकांश अभ्यर्थियों का नौकरी मिलना पक्का है.9-10 वी क्लास के लिए 4 विषय और 11-12 वीं क्लास के लिए तीन बिषयों में प्रतियोगिता है और वहां बेहतर प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को नौकरी पाने का मौका मिलेगा,बाकी बिषयों में 9-12 तक के क्लास के लिए कोई प्रतियोगिता नहीं है.कई बिषयों में सीट से कम अभ्यर्थियों की संख्या है.
प्राथमिक क्लास के लिए भर्ती की चर्चा करते हुए अतुल प्रसाद ने कहा कि यहां थोड़ी सी कठिनाई है.यहा बीटीसी बनाम बी.एड का मुद्दा है.अगर इस मुद्दे पर एनसीटीई या सुप्रीम कोर्ट कुछ नया आदेश जारी नहीं करता है.तबतक बी.एड वालों का परीक्षाफल देना कठिन है,लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशऩ का काम जरूर शुरू कर दिया जाएगा.जिस तरह से आवेदन करने और परीक्षा लेने में रिकार्ड कम समय में सतर्कता बरतते हुए काम किया गया है.उसी तरह परीक्षाफल में भी सभी तथ्यों का ध्यान रखा जाएगा,पर इसकी वजह से विलंब नहीं होगा बल्कि रिकार्ड कम समय में पूरा प्रोसेस पूरा किया जाएगा.