Site icon Janhit Voice

बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर सियासत तेज

पटना- बिहार में कानून-व्‍यवस्‍था पर JDU-BJP आमने-सामने।

JDU नेताओं ने BJP पर दोहरी राजनीति करने का लगाया आरोप। जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार का बयान
बिहार में विधि वेवस्था बेहतर है
बिहार में कुछ आपराधिक घटनाएं बढ़ी है
बीजेपी नेताओं को नसीहत दी नसीहत
बीजेपी को विधि वेवस्था पर बोलने का कोई हक़ नहीं है
बीजेपी के लोग बेवजह हंगामा करते हैं

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि क्या यह सचमुच पूर्व प्रधानमंत्री के प्रति उनके प्रेम का प्रदर्शन था या फिर वे अपने सहयोगियों को कुछ दिखाना चाहते थे. बता दें कि पिछले हफ्ते CM नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे पर आए थे. इस दौरान वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधी पर गए थे.

रविशंकर प्रसाद ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘आपको क्या हुआ है नीतीश बाबू? कुछ दिन पहले बिहार में एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गई. फिर, एक पत्रकार की हत्या कर दी गई. आज खबर आयी है कि रेत माफिया ने गया में पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. नीतीश बाबू आप बिहार को संभाल नहीं पा रहे हैं. बिहार को संभालिए और देश की चिंता छोड़िए.’

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है. जदयू की सहयोगी पार्टी राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के संदर्भ में भाजपा नेता ने कहा, ‘बिहार में आतंक का राज है. रेत माफिया के कारण लोग डर के साये में जी रहे हैं और अपराधियों को उन प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है जिनके साथ मिलकर आपने सरकार बनायी है.’

Author: janhitvoice

Exit mobile version