पटना: बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिसवालों का प्रमोशन। 3279 ASI को सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन.बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिसवालों का प्रमोशन किया गया है पुलिस मुख्यालय ने 3279 ASI को सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यकारी प्रभार दिया गया ADG मुख्यालय GS Gangwar ने बताया की 2000 ASI के प्रमोशन का मामला अब तक पेंडिंग है जांच के बाद उन्हें भी सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यकारी प्रभार सौंपने की कार्रवाई की जाएगी.