PATNA: पूरा मामला जहानाबाद जिले से जुड़ा है। जहां शकूराबाद थाना क्षेत्र के कंसुआ पंचायत भवन में खैरू चौक गांव का रहने वाला एक युवक अपने आधा दर्जन समर्थको के साथ पहुंचा था। और ओमप्रकाश उर्फ बढ़ो यादव से अपना कोई काम जबरन करवाना चाहता था, लेकिन कानूनगो इसके लिए राजी नहीं था।
कानूनगो ओमप्रकाश उर्फ बाधु यादव को बार बार कह रहा था कि जो कानून और नियमों के तहत होगा, वह किया जाएगा। लेकिन यह बात हथियार लहराने वाले युवक और उसके दोस्त को पसंद नहीं आई। इसी बात को लेकर पहले युवक ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। और बाद में पिस्टल निकालकर धमकी देने लगा। इस दौरान दूसरे दोस्त ने कानूनगो का मोबाइन छीनने की कोशिश की।वहां मौजूद किसी ने इस घटना का पूरा वीडियो बना लिया। जो अब वायरल हो रहा है। वहीं घटना को लेकर पीड़ित कानून को के द्वारा जानकारी दी गई है। लेकिन पंचायत भवन में हुई इस घटना के सामने आने के बाद जहानाबाद एसपी ने संबंधित थानाध्यक्ष को मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।