भारत सरकार की थैलिसिमिया बाल सेवा योजना (10 लाख का सहयोग)और मुख्य्मंत्री श्री नीतिश कुमार जी के मुख्यमंत्री राहत कोष (5 लाख का सहयोग)आर्थिक सहयोग और डॉ सुनील भट्ट सहित नारायण हॉस्पिटल बैंगलोर की पूरी टीम के सामूहिक प्रयास से बिहार के चार नन्हे थैलीसीमिया पीड़ीत बच्चों का बोन मैरो ट्रांसप्लांट शुरु हो चुका है .
बिहार के इन 4 बच्चों का नाम कुछ इस प्रकार है,
भीम कुमार (वैशाली),मोहम्मद आतिफ (सीवान)
तथागत तक्ष (पटना),ऋषि राज ( नालंदा)
Narayana Health Bangalore से डॉ सुनील भट्ट जी बच्चों के इस ट्रांसप्लांट को कर रहे हैं लिए भगवान से ट्रांसप्लांट के सफल होने की दुआ करें!
पिछ्ले दो सालों में कुल 32 बच्चों का ट्रांसप्लांट हो चुका है.