January 11, 2025 12:38 pm

बिपरजाॅय कच्छ से 140 km का दूर, 8 बजे टकरा सकता है, कच्छ और सौराष्ट्र में भारी बारिश ,75 हजार लोगों को निकाला। राजस्थान, महाराष्ट्र एवं 10 राज्यों में असर।।

*1* बिपरजॉय कच्छ से 140KM दूर, 8 बजे टकरा सकता है, कच्छ-सौराष्ट्र में भारी बारिश, 75 हजार लोगों को निकाला; राजस्थान-महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों में असर

*2* 4 घंटे में लैंडफॉल करेगा बिपरजॉय, 94 हजार लोगों को किया गया शिफ्ट, अमित शाह ले रहे पल-पल का अपडेट

*3* द्वारका से सोमनाथ तक मकानों को नुकसान,तूफान से पहले गुजरात के कई जिलों में तबाही दिखने लगी है. द्वारका से लेकर गिर सोमनाथ तक मकानों को नुकसान पहुंचा है और कई जगहों पर पेड़ गिरे हैं.

*4* पीएम मोदी के दौरे से पहले वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजा US कैपिटल, भगवद गीता का भी हुआ जिक्र

*5* पॉक्सो केस में राहत, पर इन मामलों में मिले सबूत; कितनी बढ़ेगी बृजभूषण सिंह की मुश्किल

*6* जनवरी में PM मोदी के करकमलों से रामलला 500 वर्ष बाद अपने स्वयं के मंदिर में विराजमान होंगे – CM योगी

*7* मुख्यमंत्री योगी ने राम मंद‍िर न‍िर्माण का ल‍िया जायजा, कहा- 500 वर्ष बाद अपने स्‍थान पर व‍िराजेंगे रामलला

*8* महाराष्ट्र: विज्ञापन विवाद पर शिवसेना की डैमेज कंट्रोल की कोशिश, नया ऐड जारी कर फडणवीस- BJP को खुश करती दिखी

*9* उद्धव सरकार गिराने वाले एकनाथ शिंदे के 5 मंत्रियों की कुर्सी पर क्यों हैं संकट?बीजेपी हाईकमान का कहना है कि अगर इन पांचों मंत्रियों को नहीं हटाया गया तो आने वाले वक्त में सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है

*10* बीजेपी हाईकमान पर निशाना साधते हुए शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने कहा कि परफॉर्मेंस छोड़िए, हमारे सभी विधायक शेर हैं और इन्हीं विधायकों की वजह से बीजेपी सरकार में है.

*11* जनवरी से मई के बीच हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में 36% का इजाफा, 6.36 करोड़ लोगों ने भरी उड़ान

*12* बिपरजॉय को लेकर राजस्थान सरकार अलर्ट, गहलोत की अधिकारियों संग बैठक; कल काफी जिलों में होगी भारी बारिश

*13* लोकसभा चुनाव ‘समय से पहले हो सकता है चुनाव’, नीतीश के बयान पर बोली BJP- ‘अफवाह के मास्टर हैं CM’

*14* दिल्ली: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग, कई मंजिला इमारत से रस्सी के सहारे नीचे उतरे छात्र

*15* नीतीश की सुरक्षा में चूक, बाइक से टकराने से बचे, मॉर्निंग वॉक करते वक्त सुरक्षा घेरा तोड़ 2 बाइकर्स घुसे, CM ने फुटपाथ की ओर दौड़ लगाई

*16* गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल