December 25, 2024 12:40 pm

बाढ़ – 14 वर्ष की मैट्रिक की छात्रा ने की खुदकुशी, दरवाजा तोड़कर शव को निकाला गया

बाढ़/अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट: पंडारक थाना क्षेत्र के अंतर्गत ममरखाबाद गांव में बुधवार की सुबह को मैट्रिक की छात्रा सुमन कुमारी 14 वर्ष ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।सुबह में जब छात्रा कमरे से बाहर नहीं निकली तब परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई ।इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो छात्रा फांसी पर लटकी हुई मिली ।इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। छात्रा के पिता अनिल साव का कहना है कि मनचले की प्रताड़ना से तंग आ कर उसकी पुत्री के द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वही शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है ।

janhitvoice
Author: janhitvoice

janhit voice
dental clinic

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Weather Data Source: wetter morgen Delhi

राशिफल