आज की प्रमुख खबरें——
PM Narendra Modi के ऐलान के मुताबिक आज से 15 अगस्त तक ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान शुरू किया जाएगा। इस आभियान के तहत तीनों सेनाओं के सैनिक देशभर की ग्राम पंचायतों का दौरा करेंगे। इस आभियान के तहत देश के कई गांवों से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जाएगी, जो राजधानी दिल्ली पहुचेगी।
Article 370 पर ‘ब्रेक्जिट’ जैसे जनमत संग्रह की जगह नहीं, सुनवाई आज भी रहेगी जारी : सुप्रीम कोर्ट।
दिल्ली सेवा संबंधी विधेयक की तरह फिर सरकार के साथ दिखी बीजद, विपक्ष और कांग्रेस को दिखाया आईना।
राहुल गांधी आज विश्व आदिवासी दिवस पर राजस्थान के बांसवाड़ा जाएंगे। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे।
संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत; कांग्रेस बोली- प्रधानमंत्री का मौनव्रत तोड़ेंगे
राहुल गांधी को पुराना सरकारी बंगला वापस मिला; बोले- मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है
क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट बढ़ने के बारे में केंद्र सरकार ने संसद में दी ये जानकारी
शरद पवार का खुलासा, बाबरी पर मंत्रियों की सलाह के विपरीत प्रधानमंत्री नरसिंह राव ने विजया राजे सिंधिया की मानी थी बात
बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी मामले में भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे, 43 प्रतिशत स्कोर के साथ छठे स्थान पर
भारत आएंगे अमेरिकी सांसद रो खन्ना और वाल्ट्ज, स्वतंत्रता दिवस समारोह में लेंगे हिस्सा
पूर्वाेत्तर के ढाई लाख युवाओं को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण, सरकार ने घोषित कीं 360 करोड़ रुपये की नई योजनाएं
महाकाल के पुजारियों का OMG-2 के मेकर्स को नोटिस; भगवान शिव को कचोरी खरीदते दिखाने पर आपत्ति
धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा आएंगे: मुख्यमंत्री शिवराज बोले- ये चुनावी भक्ति
ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने में मिले मलबे की जांच हुई; गुंबद पर चढ़ते युवक का वीडियो वायरल
प्रधानमंत्री बोले- विपक्ष आशंकाओं से भरा, इसीलिए अविश्वास प्रस्ताव लाया: कुछ लोग राज्यसभा में वोटिंग को 2024 से पहले सेमीफाइनल कह रहे थे, हम जीते
नूंह हिंसा से जुड़ा ऑडियो सामने आया: कथित दंगाई हिंसा के लिए उकसा रहा; वॉट्सऐप ग्रुप्स में शेयर हुआ था, पुलिस जांच में जुटी
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता किरण रिजिजू ने कहा, “गठबंधन को ‘इंडिया’ नाम देने से कुछ नहीं होगा जबकि आप वास्तव में भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं।”
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के कई घटक दलों ने राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल के ख़िलाफ़ उनके कई बयानों के लिए प्रिविलेज नोटिस दिया है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को दावा किया कि राहुल गांधी पर निशिकांत दुबे के संसद में दिए बयान को सदन की कार्यवाही से हटाए जाने के बाद उन्हें वापस संसदीय रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है।
आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा पर फर्जी दस्तखत कराने का आरोप। शाह बोले- दिल्ली सर्विस बिल पर मोशन में फर्जीवाड़ा किया, इसकी जांच की जाए
सेना के ड्रोन्स में चाइनीज पार्ट्स के इस्तेमाल पर रोक: केंद्र का फैसला; फिलहाल अमेरिका से MQ-9 ड्रोन खरीदे जाएंगे
केरल में लागू नहीं होगा UCC: विधानसभा में इसके खिलाफ प्रस्ताव पास, मुख्यमंत्री विजयन बोले- केंद्र सरकार जल्दबाजी कर रही
मंत्री ने स्वीकार किया-पूरे बिहार में बारिश कम होने से पानी का लेयर 10 से 20 फीट नीचे चला गया है; सरकार चला रही योजना
जाति गणना का काम पूरा…केके पाठक का नया आदेश। शिक्षा विभाग ने कहा-स्कूल के वक्त डाटा इंट्री का काम न करें
बिहार के राज्यपाल आर्लेकर ने माना आध्यात्यम को भारत की शक्ति, कहा- हमारी विश्व में साख इसकी मजबूती से बढ़ेगी
‘अविश्वास प्रस्ताव टुकड़े-टुकड़े गैंग की साजिश’, विजय सिन्हा का तंज- विपक्ष का नारा- न विकास करुंगा न करने दूंगा
बिहार के 19 जिलों में औद्योगिक क्षेत्रों का होगा विकास, वैशाली के राघोपुर और सारण के गड़खा में खुलेंगे नए आइटीआई।
औद्योगिक इकाइयों में 29 योजनाओं विकास के लिए 409 करोड़ स्वीकृत।
आज दूसरी बार अपनी कक्षा घटाएगा चंद्रयान-3। अभी उसकी चांद से सबसे कम दूरी 170 Km और सबसे ज्यादा दूरी 4313 Km
अडाणी पोर्ट्स ने Q1FY24 के नतीजे जारी किए। पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 82.6% बढ़कर ₹2,114 करोड़ रहा, रेवेन्यू 23.5% बढ़ा
भारत की IT हार्डवेयर का बड़ा उत्पादक बनने की तैयारी, 44 कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी।
बैंक ऑफ अमेरिका ने अपडेट किया Nifty का आउटलुक, दिसंबर तक 20,500 तक जाने की उम्मीद
इमरान पांच साल चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। तोशाखाना केस में सजा के बाद अयोग्य घोषित, इलेक्शन कमीशन का फैसला
पाकिस्तान गई अंजू का वीजा एक साल के लिए बढ़ सकता है; पहला पति बोला- वहां उसे बेवकूफ बना रहे
बिलावल ने पिता जरदारी और नवाज को नसीहत दी: कहा- 30 साल आपने जो किया, वो विरासत मुझे और मरियम नवाज को न सौंपें
पाकिस्तान ने इजराइल से खरीदे फोन हैकिंग डिवाइस:11 साल से ISI और FIA कर रही हैं इस्तेमाल; यहूदियों को दुश्मन मानता है पाकिस्तान
मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया की कंटेस्टेंट्स का आरोप- ऑर्गनाइजर्स ने 20 लोगों के सामने टॉपलेस किया
जर्मनी में मिला दूसरे विश्व युद्ध का बम: वजन- 500 किलो, 13 हजार लोगों को हटाया गया; बॉम्ब स्क्वॉड बम निष्क्रिय करने में जुटा
अमेरिका में 15 अगस्त पर मनेगा राष्ट्रीय जश्न। संसद में बिल पेश; सांसद बोले- ये सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के लिए जश्न का दिन
अमेरिका का दावा- वागनर समूह नीजेर में अस्थिरता का ‘फ़ायदा’ उठा रहा है
सुप्रीम कोर्ट ने जिला जज के फैसले पर लगाई रोक, घरेलू ‘घोस्ट गन’ पर लगे बाइडन के प्रतिबंध को किया बहाल
फ्रांस पूर्व भारतीय छात्रों को देगा पांच वर्षीय शेंगेन वीजा, और प्रगाढ़ होगी दोनों देशों की दोस्ती
अमेरिका में भीषण तूफान का कहर, दो की मौत; 11 लाख लोगों की बिजली गुल
एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा।
IND-WI तीसरा टी-20: भारत ने 7 विकेट से जीता तीसरा मुकाबला; सूर्या की 83 रन की पारी
सूरज कुमार यादव की तूफानी पारी से हुई रिकॉर्ड्स की बौछार, कोहली-रोहित छूटे पीछे, खास क्लब में सूरज कुमार यादव की एंट्री