प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शनिवार को) बालासोर पहुंच कर रेल दुर्घटनास्थल का जायजा लिया. janhitvoice 2 years ago उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे.इसके बाद वो कटक अस्पताल में भर्ती लोगों से भी मिलने जाएंगे.बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में अब तक कम से कम 260 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 900 लोग घायल हुए हैं. Author: janhitvoice