Site icon Janhit Voice

निलेश मुखिया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया

निलेश मुखिया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।पटना SSP राजीव मिश्रा ने बताया है कि सात करोड़ के अटलपथ पर स्थित जमीन का रोड़ा बने और अन्य कारणों से मृतक निलेश मुखिया के करीबी अजय राय उर्फ विशाल ने तीनों नामजद आरोपितों के साथ मिलाकर इस पुरे षड्यंंत्र को रच था। और इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया था। इस कांड का सफल उद्भेदन पटना पुलिस ने कर दिया है।

बता दें कि, पुलिस ने इससे पहले घटना में शामिल पांच शूटरों,सुपारी देने वाले और अब इस घटना में तीन अन्य आरोपियों संतोष कुमार,और उदय कुमार को दीघा थाना इलाके गिरफ्तार किया है। वहीं इन दोनों की निशानदेही पर अजय राय उर्फ विशाल को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है।

बहरहाल पटना पुलिस ने इस हत्याकांड मामले का पूरा खुलासा कर दिया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि हत्या के लिए आरोपियों ने कुल 25 लाख की सुपारी दी थी। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 36 हजार कैश,एक पिस्टल ,जिंदा कारतूस और क्रिएटा कार बरामद किया है। नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों के कुर्की की करवाई के बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version