दरभंगा : तनाव के बीच शांति बहाली में सहयोग करेंगे शिक्षक,DM ने निकाला आदेश.गुरूजी को मिली एक और जिम्मेवारी ,दरभंगा में तनाव के बीच शांति बहाली में सहयोग करेंगे शिक्षक,DM ने निकाला आदेश.दरभंगा के डीएम ने सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को निर्देश दिया है कि जिले के कई इलाकों में असामाजिक तत्वों की वजह से सामाजिक सद्भावना कमजोर हुई है इसलिए यहां शांति व्यवस्था को बेहतर करने में अपनी भूमिका निभाएं और अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से मिलकर इलाके में शांति व्यवस्था स्थापित करने की जिम्मेदारी अब गुरु जी की होगी.