Janhit Voice

चिराग पासवान ने ट्वीट कर बिहार में बढ़ते अपराध पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा।

चिराग पासवान का ट्वीट

मीडिया में बिहार के मुख्यमंत्री जो की गृहमंत्री भी है कहते है कि बिहार में कहां कोई आपराधिक घटना घट रही है , कौन कह रहा है कि बिहार में अपराध है।
आज भी 2 हत्याएं हुई है बिहार में और तो और आपके ही विभाग के अधिकारी (पटना के SSP) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताते है कि पटना में बीते 30 दिनों में 30 हत्याएं हुई है । आंकड़े बताते है कि बिहार में पिछले 9 महीनों में 2000 से अधिक हत्याएं हुई है और 4800 से अधिक आपराधिक मामले सामने आए है,बताइए मुख्यमंत्री जी ये अपराध नहीं तो और क्या है , लेकिन नीतीश कुमार जी आपको ये तब न मालूम हो जब आपका ध्यान बिहार पर केंद्रित हो। आपका ध्यान तो प्रधानमंत्री बनने और घमंडिया गठबंधन के संयोजक बनने पर है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version