भागलपुर,गणेश उत्सव को लेकर नारायणपुर में गुमनाम क्लब समितियां विशेष थीम आधारित में पंडाल तैयार कराई गई हैं। नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवाजी चौक पर इस बार चंद्रयान-3 से हु- बहू मिलता जुलता पंडाल बनाया गया है। जिसे आकर्षक बनाने में कोलकाता से कारीगर आए हुए हैं। वहीं कोलकाता के आधा दर्जन कारीगर इस काम में दिन-रात लगकर इसका निर्माण किया है। गुमनाम क्लब के सदस्य मनोज गुप्ता ने बताया की यह पंडाल सबसे आकर्षक पंडाल रहेगा जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में रहेगा। जिससे धुआ भी निकलता नजर आ रहा है और लोगों के लिए सेल्फी केंद्र भी बना हुआ है।
पूजा समिति के सचिव ने बताया कि यहां 10 साल से गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग की खुशी में गणेश पूजा पंडाल को इसी थीम पर तैयार किया गया है.