Site icon Janhit Voice

कटिहार क्राइम-ट्रिपल मर्डर- एक महिला व दो बच्चों का गला रेतकर अज्ञात अपराधियों ने की हत्या

ट्रिपल मर्डर- कटिहार के बलिया बेलोन थाना के सिंहपुर गांव की घटना.
महिला दो बच्चों के साथ घर में अकेली थी
महिला का पति गांव में खेल देखने गया था
फॉरेंसिक टीम घटना की कर रही जांच.घर मे घुसकरेक महिला एवं उनके दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई है.हत्या की घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

ट्रिपल मर्डर की यह घटना कटिहार जला के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव की है.मृतक महिला के पति मो फिरोज ने बताया कि बीती रात 10 बजे वह गांव में मोहर्रम का बसिया खेल देखने के लिए गए हुए थे रात एक बजे जब वह घर पहुंचे तो देखा कि उनकी पत्नी और दो बच्चे खून से लथपथ बिस्तर में पड़े हुए थे। तीनों की मौत हो चुकी थी। महिला और बच्चे का गला रेत कर निर्मम हत्या किया गया है।

मृतिका के पति के द्वारा गांव वालों और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मृतका के पति से घटना की जानकारी ली।इस दौरान एसडीपीओ प्रेम नाथ राम के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया.इस फॉरेंसिक टीम की ओर से घटनास्थल से कई एविडेंस कलेक्ट किए गए है। फिलहाल पुलिस की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इधर फॉरेंसिक टीम और पुलिस दोनों मिलकर घटना के अनुसंधान में जुट गए है।

Author: janhitvoice

Exit mobile version