Site icon Janhit Voice

उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान…….जदयू के कई नेता हमारे संपर्क में है उसके साथ ही साथ कई नेता इधर-उधर भटक रहे हैं

पटना-अमित कुमार की रिपोर्ट-बड़ी खबर……उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जदयू के कई नेता हमारे संपर्क में है उसके साथ ही साथ कई नेता इधर-उधर भटक रहे हैं आने वाले समय में नीतीश कुमार के पार्टी पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी……..

वही सुशील मोदी ने एक निजी चैनल में इंटरव्यू के दौरान जो बातें कही थी उसका उपेंद्र कुशवाहा ने समर्थन करते हुए कहा कि सुशील मोदी जो कह रहे हैं वह बात सही है नीतीश कुमार के कई नेता भाजपा के पास दरखास्त कर रहे हैं कि हमारे नेता को राज्यपाल बना दें लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है अगर ऐसी होती है तो बिहार बीजेपी में टूट हो जाएगी ….

वहीं उन्होंने कहा कि हम एनडीए का हिस्सा हैं और यहां तक बात रही सीट शेयरिंग की जल्द निपटा लिया जाएगा….

बाइट उपेंद्र कुशवाहा राष्ट्रीय लोक जनता दल राष्ट्रीय अध्यक्ष…

Author: janhitvoice

Exit mobile version