नवादा : उद्योग लोन दिलाने के नाम पर कई किस्तों में कुल 2 लाख 84 हज़ार 5 सौ रूपये की ठगी,नवादा जिला से पीड़ित युवक जिले के नरहट थाना क्षेत्र के भिखनपुरा गांव का रामप्रवेश यादव है.पीड़ित रामप्रवेश ने बताया की पटना के मंदिरी सह भाजपा नेता रितेश कुमार सिंह के द्वारा उद्योग लोन दिलाने के नाम पर कई किस्तों में कुल 2 लाख 84 हज़ार 5 सौ रूपये की ठगी की गई है.इसको लेकर पीड़ित युवक राम प्रवेश ने लिखित शिकायत स्थानीय थाने मे दिया है और पैसे की बरामदगी कराने की गुहार लगाई है.शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
पीड़ित युवक रामप्रवेश कुमार ने बताया की 7 माह बीत जाने के बाद भी हमे किसी भी प्रकार का लोन उपलब्ध नहीं कराया गया अंत में जब ठगी का महसूस हुआ तो नरहट थाने में इस घटना की शिकायत की है।ठगी का आरोपी भाजपा से जुड़ा हुआ है.इसके साथ ही वह खुद राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरों का प्रदेश अध्यक्ष बता रहा है.पुलिस वालों के साथ भी उसकी कई तस्वीरें हैं.वह पैसा मांगने पर तरह-तरह की बहानेबाजी करते हुए धमकी दे रहा है