हार्ट अटैक से आज पीएमसीएच में आखरी सांस लेने के बाद जाते जाते नालंदा की 48 वर्षीया कंचन कुमारी जी ने अपने नेत्रदान के जरिए मानवता की मिसाल कायम की है !
सरकारी एम्बुलेंस के हड़ताल पर होने के कारण नेत्रदान का साहसिक निर्णय लेने वाले पति पप्पू कुमार की परेशानी के बीच पीएमसीएच आई बैंक की इंचार्ज डाक्टर प्रियंका जी ,डॉ प्रतिभा जी और गोनू जी की सूचना पर माँ वैष्णो देवी सेवा समिति परिवार ने सम्मान के साथ एम्बुलेंस से शव को घाट तक भेजने में महती भूमिका अदा की है !
L