Site icon Janhit Voice

आईआईआईटी रांची तथा युवा सदन द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

आईआईटी रांची तथा झारखंड युवा सदन के द्वारा दो दिवसीय सीएसआर कॉन्क्लेव’23 का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम दिन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की तस्वीर

NGO,सरकारी ,गैर सरकारी ,संगठन ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की

आईआईआईटी रांची तथा युवा सदन तमाम युवा द्वारा सीएसआर कांक्लेव सभी कॉरपोरेट कंपनियां तथा सभी एनजीओ, स्वैच्छिक संगठन, समाजिक संगठन, सिविल सोसाइटी संगठन या गैर-लाभकारी संगठन
के लिए सुनहरा अवसर है। वहीं पर शांत होता ने कहा कि कॉर्पोरेट कंपनी और एनजीओ सीएसआर कॉन्क्लेव में कंपनीज और नॉन प्रॉफिट संस्था दोनो समाज के लिए बेहतर कर सकें। सीयूजी के वाइस चांसलर शशि भूषण दास ने सर पॉलिसीज के बारे में बताया। वहीं जिंदल स्टील फाउंडेशन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर प्रशांत होता ने कहा कि जिंदल स्टील फाउंडेशन सामाजिक कार्यो के लिए सक्रिय है, और सदैव सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी देती है। वही युवा सदन के डायरेक्टर आकाश पांडे ने कहा कि युवा सदन सदैव युवाओं को आगे बढ़ने का कार्य किया और अब सभी गैर-लाभकारी संगठन तथा एनजीओ साथ लेकर सामाजिक कार्यों को धरातल पर उतारने का कार्य करेंगे।
वहीं टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा मास्टर क्लास लिया गया।

janhitvoice
Author: janhitvoice

FacebookTwitterEmailShare
janhit voice
Exit mobile version