अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान का भाजपा पर बड़ा आरोप – अपने कुछ करते नहीं और दूसरे पर दोषारोपण करते हैं भाजपा के लोग।
जहां काम होता है वहां गलतियां कुछ हो जाती है, जिसका निराकरण किया जाता है।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने आज भागलपुर खगड़िया में पुल टूटने की घटना पर अपनी सफाई देते हुए कहां है कि इस तरह पुल टूटने की घटना पहले भी हो चुकी है, जांच की जा रही है, दोषी जो भी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी, जहां काम होता है वहां कुछ गड़बड़ियां हो जाती है । वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को एक अलग पहचान दिलाई है आगे उन्होंने कहा कि इस उम्र में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया सरकार पुल टूटने की घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर कार्रवाई कर रही है वहीं उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जहां काम होता है वहां तो कुछ दिखाई देता है लेकिन भाजपा के लोग बताएं कि उन्होंने क्या किया सिर्फ जुमलेबाजी के सिवा देश को कुछ नहीं दिया है काला धन की बात ठोक ठोक कर कहा करते थे लेकिन वह भी वापस नहीं आया नौजवानों को रोजगार मिलेगा लेकिन उन नौजवानों को रोजगार नहीं मिला उन्होंने कहा था कि महंगाई दूर होगी लेकिन उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया भाजपा के लोगों को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया उल्टा जो सरकार काम कर रही है लोग उसी पर लांछन लगा रहे हैं वह हमेशा हिंदू धर्म और जात धर्म की बात कर निकलना चाहते हैं वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा की करनी के चलते हैं कर्नाटक से हाथ धोना पड़ा और आने वाले दिनों में सभी जगह से उनका पत्ता साफ हो जाएगा।